Aba News

‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी : दिलीप घोष

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भोपाल में पीएम मोदी के संबोधन पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। पाकिस्तान अगर फिर से कुछ करने की सोचेगा तो हमारी सेना तैयार है दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की ताकत क्या है इसे हमारी सेना ने पाकिस्तान को दिखा दिया है। पाकिस्तान से आए आतंकवादी, उनकी पूरी सेना और सैन्य नेतृत्व, आतंकवादी के अलावा और कुछ नहीं हैं। हम उनके असली इरादों को अच्छी तरह समझ चुके हैं। और हमारी सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया है। इससे दुनिया को भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और ‘सिंदूर’ की असली कीमत पता चल गई है। पाकिस्तान को अब यह बात पूरी तरह से समझ में आ गई है।

भाजपा नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ घंटों में पाकिस्तान को यह समझ में आ गया था कि वह भारत का मुकाबला नहीं कर सकता है और सीजफायर के लिए दर-दर भटकने लगा। भारत से सीजफायर की गुहार की। अब सीजफायर होने के बाद अगर विपक्षी दल बयानबाजी करते हैं तो यह उन्हें शोभा नहीं देता है। भारत को जब लगेगा कि पाकिस्तान खतरा बन रहा है तो सेना हमारी तैयार हैं और मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि वह लगातार बंगाल आते हैं। यहां की जनता परिवर्तन चाहती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल में परिवर्तन हो हम सभी यह चाहते हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार और सोमवार को पश्चिम बंगाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। शाह का यह दौरा बंगाल चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। शाह अपनी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे। साल 2026 में बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें