Aba News

बिहार भाजपा में दिलीप जायसवाल ने बनाई नई टीम, पांच महामंत्री और 13 उपाध्यक्ष की नियुक्ति

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी में जुटी हैं। इस बीच, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अपनी टीम घोषित कर दी है।

उनकी टीम में कई पुराने चेहरों को भी स्थान दिया गया है। जबकि, कई नए चेहरों को भी लाया गया है। गौर करने वाली बात है कि भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे के तुरंत बाद यह घोषणा की है। पीएम मोदी इस दौरे के क्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे थे और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी।

भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल द्वारा घोषित नई टीम में पांच महामंत्री, 13 उपाध्यक्ष और 14 मंत्री बनाए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी टीम में जिन पांच लोगों को महामंत्री का दायित्व सौंपा है, उनमें राधा मोहन शर्मा, लाजवंती झा और राकेश कुमार के अलावा शिवेश राम और राजेश वर्मा शामिल हैं।

जायसवाल ने अपनी टीम में 13 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए हैं, जिसमें सिद्धार्थ शंभू, प्रमोद चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, अमृता भूषण, धर्मशीला गुप्ता, सरोज रंजन पटेल, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय खंडेलिया, संतोष पाठक, बेबी कुमारी, ललिता कुशवाहा, अशोक सहनी और अनामिका पासवान शामिल हैं।

दिलीप जायसवाल ने अपनी टीम में 14 लोगों को प्रदेश मंत्री का दायित्व सौंपा है। इनमें संतोष रंजन राय, रत्नेश कुमार कुशवाहा, संजय गुप्ता, त्रिविक्रम सिंह, धनराज शर्मा, नंदलाल चौहान, रीता वर्मा, भीम साहू, अजय यादव, अनिल ठाकुर, मुकेश शर्मा, मनोज सिंह, शोभा सिंह और पूनम रविदास शामिल हैं।

राकेश तिवारी को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि आशुतोष शंकर सिंह और नितिन अभिषेक को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को क्षेत्रीय प्रभारी और क्षेत्रीय सह प्रभारी की सूची भी जारी कर दी है।

–आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें