Aba News

गिरिडीह के सरिया में श्रद्धा से मनाया गया गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस

गिरिडीह जिले के सरिया स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में शुक्रवार को सिखों के पांचवें गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंडे शर्बत, चने का प्रसाद और लंगर सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो उठा। गुरु अर्जन देव जी की बलिदानगाथा को याद करते हुए संगत ने “तेरा भाणा मीठा लागे” के भाव को आत्मसात किया।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनोहर सिंह बग्गा, राजेंद्र मखीजा, विशाल गंभीर, सोनू सोनी, विक्की आजमानी, सिमरन सिंह, दीपक सोनी, आकाश जुनेजा, सीटू सोनी, विक्की चावला, विक्की सोनी, सन्नी सलूजा, मन्नू चावला, आयुष सिंह, सैंकी सोनी, संजय सलूजा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें