Aba News

लातेहार: ओवरलोड गाड़ी पलटी, दो बारातियों की मौत, 17 घायल ओरसापाट घाटी में भीषण हादसा, गांव में मचा कोहराम

लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेलवार गांव से लौट रही बारातियों से भरी एक सवारी गाड़ी ओरसापाट घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में मातम का माहौल है। पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे कई की जान बचाई जा सकी।

जानकारी के अनुसार बेलवार गांव से बारात ओरसा गई थी। शादी समारोह के बाद सभी बाराती एक सवारी गाड़ी में सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी ओरसापाट घाटी के मोड़ पर पहुंची, ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई। हादसे में बेलवार गांव के हेलारूस बेग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील नगेसिया ने इलाज के दौरान महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। यह खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

इस दुर्घटना में घायल हुए 17 लोगों में से नौ की हालत चिंताजनक है। इनमें धर्मपाल नगेसिया, लवकुश कुमार, सतपाल नगेसिया, अर्जुन नगेसिया, अनूप नगेसिया, अनीता नागेसिया, बीनसरी देवी और सुनीता देवी शामिल हैं। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉ अमित खलखो और उनकी टीम ने प्राथमिक उपचार किया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और चालक नशे की हालत में था। यही इस दर्दनाक हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। इस दुखद हादसे के बाद बेलवार गांव में मातम पसरा है, और परिजन अपने प्रियजनों को खोने के गम में डूबे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें