Aba News

पीएम मोदी के बंगाल दौरे से पहले लोगों में उत्साह, बोले- उनके आने से आएगा विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार और कूचबिहार में होंगे। प्रधानमंत्री के अलीपुरद्वार दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी के यहां आने से विकास भी आएगा।

पीएम मोदी के दौरे से पहले एक व्यक्ति प्रेम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “मैं बिजली कर्मचारी हूं। आज यहां पीएम मोदी का कार्यक्रम है और हम सभी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए यहां आए हैं। जनसभा में करीब एक से डेढ़ लाख लोग शामिल हो सकते हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने के लिए यहां आए हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले और किसी को कोई असुविधा न हो। मैं पीएम मोदी को विश्वगुरु मानता हूं। मुझे उम्मीद है कि आज भी वह यहां कुछ बड़ी घोषणाएं करेंगे।”

वहीं, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा, “भारत के प्रधानमंत्री आज यहां जनसभा करने आ रहे हैं, इसलिए हजारों लोग उन्हें यहां सुनने के लिए आ रहे हैं। भारत ने जिस तरह से हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर कार्रवाई की है, उसी तरह पूरे देश को एकजुट करने और सुरक्षित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इसलिए हम उनका समर्थन करते हैं।”

प्रधानमंत्री को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची एक महिला ने कहा कि हमें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। आज इस कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे और हमें इसमें परफॉर्म करने का सौभाग्य मिला है। मैं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करती हूं, क्योंकि सरकार से मुझे स्कॉलरशिप भी मिली है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार का दौरा करेंगे, जहां वे अलीपुरद्वार और कूच बिहार जिलों में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वह बिहार रवाना होंगे, जहां कई परियोजनाओं की सौगात देंगे।

–आईएएनएस

एफएम/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें