Aba News

पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले पप्पू यादव ने पूछा- स्पेशल पैकेज का क्या हुआ?

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिहार के लिए विशेष राज्य के पैकेज का क्या हुआ?”

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि बिहार के लिए विशेष राज्य के पैकेज का क्या हुआ? पिछले 11 साल में पलायन, बेरोजगारी बढ़ गई है और चुनाव में ही सिर्फ बिहार क्यों नजर आता है? मैं पूछता हूं कि किस चीज का स्वागत बिहार में हो रहा है।”

उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था कहां है? इस सरकार से पटना नहीं संभल रहा है। बिहार और देश क्या संभलेगा? बिहार में विपक्ष के वोटर ही विपक्ष के वोटर को मार रहा है। पक्ष-विपक्ष सब चुप है। आतंकवाद से ज्यादा खतरा अपराध है और पटना में बहन-बेटियां घर से नहीं निकल रही हैं। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति को अच्छा बनाइए।”

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तेजप्रताप के मामले पर कहा, “तेज प्रताप को ऐसी चीजों से बचना चाहिए। क्या परिवार को पहले से सब कुछ पता नहीं था? उनके भाई ने पहले ही इस मामले पर बात की थी। यह लालू यादव की जिम्मेदारी है। तेज प्रताप ने किसी से प्यार किया और उससे शादी की, सच्चाई को सार्वजनिक रूप से रखा तो इस पर मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। इस पर आलोचना नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि तेज प्रताप मुद्दा नहीं हैं।”

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शामल बिहार रवाना होंगे। यहां वह पटना में एयरपोर्ट से भाजपा मुख्यालय तक एक विशाल रोड शो करेंगे। 29 मई को शाम करीब 5:45 बजे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पटना में रात भर रुकने के बाद प्रधानमंत्री 30 मई की सुबह 11 बजे बिहार के काराकाट में 48,520 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। वे यहां एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।

–आईएएनएस

एफएम/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें