Aba News

सुप्रिया सुले के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दक्षिण अफ्रीका पहुंचा, आतंकवाद पर भारत का दृढ़ रुख बताया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के नेताओं के साथ कई अहम बैठकें कीं। इन बैठकों में प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत और एकजुट सोच को दोहराया।

यह यात्रा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भारत की अंतरराष्ट्रीय पहल का हिस्सा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की एक सुनियोजित सैन्य कार्रवाई थी।

प्रिटोरिया स्थित भारतीय उच्चायोग के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीका के उप मंत्री केनेथ मोरोलोंग से मुलाकात की और उन्हें भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति के बारे में बताया। इस नीति में आतंकियों और उनके समर्थकों पर तुरंत और सख्त कार्रवाई कर उन्हें जवाबदेह ठहराना शामिल है।

भारतीय मिशन के अनुसार, डिप्टी मिनिस्टर ने चर्चा को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और भरोसा दिलाया कि यह मामला दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय के सामने रखा जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल ने डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) के नेता और कृषि मंत्री जॉन स्टीनहुइसन तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भी विस्तार से बातचीत की।

उच्चायोग ने कहा, “डीए ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प का समर्थन किया।”

एक और महत्वपूर्ण बैठक दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग से जुड़ी संसदीय समिति के साथ हुई, जिसकी अध्यक्षता सुप्रा ओबाकेंग रामोएलेत्सी महुमपेलो ने की।

बैठक के दौरान भारतीय सांसदों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जानकारी दी और बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक सोच-समझकर की गई कार्रवाई थी, जिसका मकसद सीमा पार आतंकवाद से पैदा होने वाले खतरे को खत्म करना था। इसमें किसी तरह का उकसावा नहीं था।

सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सांसदों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुट नीति और जीरो टॉलरेंस (शून्य सहिष्णुता) के रुख को समझाया। एनसीओपी (राष्ट्रीय प्रांतीय परिषद) के सदस्यों ने भारत के प्रति समर्थन जताया और हर तरह के आतंकवाद की निंदा की।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिनिधिमंडल ने जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात कर बातचीत की।

भारतीय उच्चायोग ने एक्स पर लिखा, “सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। उन्होंने भारत में आतंकवाद के खिलाफ बनी राष्ट्रीय सहमति और मजबूत संकल्प पर जोर दिया। साथ ही, आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारतीय प्रवासियों के पूरे दिल से समर्थन की प्रशंसा की।”

सुप्रिया सुले के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर और वी. मुरलीधरन, कांग्रेस के मनीष तिवारी और आनंद शर्मा, तेलुगु देशम पार्टी के लावु कृष्ण देवरायलू, आम आदमी पार्टी के विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें