बुधवार को धनबाद ACB की टीम ने गिरिडीह के जमुआ प्रखंड में पदस्थापित रोजगार सेवक राजेश कुमार को पाँच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मनरेगा योजना के तहत एक लाभुक से बकाया भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
सूचना मिलने पर ACB ने सकरडीहा पंचायत में जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद जमुआ प्रखंड में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि आरोपी को एक माह पूर्व ही स्थानांतरित किया गया था, लेकिन उसने नया प्रभार नहीं संभालते हुए पुराने पंचायत में ही भ्रष्टाचार जारी रखा।



