Aba News

सोल में ‘कोरियाई बिहारी’ से मिले जदयू नेता संजय झा, मुलाकात को बताया ‘खास’

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संजय झा ने बुधवार को सोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात को कुछ अलग और खास बताया।

उन्‍होंने इस मुलाकात की कहानी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर सुनाई। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, “सोल (दक्षिण कोरिया) में यूट्यूबर येचन सी ली नी चार्ली, जो अपने ठेठ बिहारी अंदाज के लिए ‘कोरियाई बिहारी’ के नाम से भी जाने जाते हैं, से मिलकर खुशी हुई। चार्ली बचपन में अपने माता-पिता के साथ पटना चले गए और वहीं पले-बढ़े।”

चार्ली का इस अनौपचारिक बातचीत में ठेठ बिहारी अंदाज दिखा। उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात को अद्भुत बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। कहा, “आज हमको इंडियन पार्लियामेंट के सदस्‍यों से मिलने के लिए बुलाया गया है। हमको ‘नर्बसनेस’ हो रहा था कि ये हमसे क्‍यों मिलना चाहते हैं?”

मुलाकात के बाद यूट्यूबर चार्ली ने जदयू के नेता संजय झा से पूछा कि कोरिया आकर कैसा लग रहा है। इस पर सांसद ने कहा कि अच्‍छा लग रहा है, मैं पहली बार कोरिया आया हूं। दक्षिण कोरिया सुरक्षा परिषद में है, हम लोग बताने आए हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। वह आज हमारे घर में आया है, 9/11 को अमेरिका में जो किया वो सबको पता है। यह आतंकवाद कहीं भी आ सकता है।

इसके बाद सांसद लादेन पर बोलते हैं। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ा आतंकी ओसामा बिन लादेन था। उसको कहीं और नहीं, पाकिस्‍तान में जगह मिली।”

इस वीडियो का सबसे दिलचस्प पहलू, बिहार के बहुप्रचलित फूड आइटम को लेकर हल्की-फुल्की बात है और वो भी मैथिली भाषा में! चार्ली से संजय झा पूछते हैं, “मधुबनी गेल रहली है?” इस पर चार्ली तपाक से बोलते हैं, “हां गेल रहली है, दही चूड़ा मेरा फेबरेट है सर।”

इस क्लिप के अंत में संजय झा सहज अंदाज में कहते हैं, “चेहरा तो नहीं लग रहा, लेकिन टोन तो पूरा बिहार वाला है।”

बता दें, जदयू नेता संजय झा की अगुवाई वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद प्रदान बरुआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

— आईएएनएस

एएसएच/केआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें