27 मई को सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड फूनाकोशिश सोटोकान कराटे ऑर्गनाइजेशन के तहत झारखंड फूनाकोशी कराटे संघ का गठन किया गया। बैठक में सरदार देवेंद्र सिंह को संरक्षक और डॉ. विजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया, जबकि सेंसेई उज्जवल सिंह सचिव बनाए गए।
इसी बैठक में फैसला लिया गया कि 29 से 31 अगस्त तक गिरिडीह में चौथी इंडो-नेपाल इंटरनेशनल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन होगा। महासचिव उज्जवल सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता युवाओं को आत्मरक्षा और अनुशासन की ओर प्रेरित करेगी।
अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह ने खास तौर पर कहा कि कराटे केवल खेल नहीं, बल्कि लड़कियों और महिलाओं के लिए आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम है, और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित होना ज़रूरी है।



