सोमवार को गिरिडीह के सूचना भवन स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा आयोजित जनता दरबार में दर्जनों फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। जनता की व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित और यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
राजस्व, स्वास्थ्य, पेंशन, राशन और पेयजल से जुड़ी कई शिकायतों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। यादव ने सभी प्राप्त आवेदनों को विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।



