Aba News

गिरिडीह को मिला नया उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव ने संभाला पदभार, जनकल्याण और विकास को बताया पहली प्राथमिकता

मंगलवार को सूचना भवन, गिरिडीह में आयोजित एक सादे समारोह में रामनिवास यादव ने जिले के 45वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से यह जिम्मेदारी संभाली। पदभार ग्रहण के पश्चात श्री यादव ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके सहयोग की अपेक्षा जताई।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना और जिले के प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। यादव ने कहा कि वे जिले के बहुआयामी और समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाएं व सुविधाएं सुचारु रूप से पहुंच सकें।

इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति को और गति देने का भी आश्वासन दिया। उनके इस दृष्टिकोण से जिले के विकास को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें