बिरनी प्रखण्ड के तेतरिया सयलैयडी पंचायत सहित बरोटोला, टाटो, खरटी डबरी, पलोंजीया और बरहमसिया पथलड़िहा जैसे कई पंचायतों में सोमवार को सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री व्रत पूजा-अर्चना और श्रृंगार के साथ मनाया। महिलाएं पारंपरिक आस्था और श्रद्धा के साथ वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती रहीं।
पूजा के बाद सावित्री-सत्यवान की कथा सुनाई गई, जिसमें माता सावित्री के दृढ़ संकल्प और भक्ति से यमराज से पति के प्राण वापस लेने का उल्लेख था। पूरे क्षेत्र में इस पर्व की धूम रही और महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर व्रत पूर्णता की शुभकामनाएं दीं। यह पर्व नारी शक्ति, संकल्प और परिवार के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है।.



