गिरिडीह में सोमवार को सुहागिनों ने अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए श्रद्धा और भक्ति के साथ वट सावित्री व्रत मनाया। सुबह से ही सुहागिनों की भीड़ वट वृक्ष के नीचे एकत्र हुई और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।
महिलाओं ने वट वृक्ष की परिक्रमा कर मौली सूता बांधी और सावित्री-सत्यवान की कथा का श्रवण किया। पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में भक्तिभाव से भरी महिलाओं ने माता सावित्री और यमराज की पूजा कर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर पूजा संपन्न की।



