सप्ताह के सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में PM-JANMAN और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DA JGUA) के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अनुसूचित जनजाति समुदाय एवं बिरहोर परिवारों को सभी सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया गया।
उपायुक्त ने समयबद्ध क्रियान्वयन, पारदर्शिता और गति शक्ति पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान 82,601 जनजातीय परिवारों के सर्वांगीण विकास हेतु आवास, जल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार व स्वरोजगार से जुड़ी 25 से अधिक योजनाओं को सैचुरेशन मोड में लागू करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।



