Aba News

ईयू पर अमेरिकी टैरिफ टलने का असर, सोने की कीमतों में आई गिरावट

ईयू पर अमेरिकी टैरिफ टलने का असर, सोने की कीमतों में आई गिरावट नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूरोपीय यूनियन (ईयू) के साथ ट्रेड डील पर बातचीत के लिए समय सीमा 9 जुलाई तक बढ़ाए जाने के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में कमी आई।

वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 जून 2025 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.76 प्रतिशत घटकर 95,690 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के 4 जुलाई 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत करीब 98,048 रुपए प्रति किलो थी। वायदा के साथ हाजिर बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम घटकर 95,382 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 95,471 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

वहीं, 22 कैरेट सोने का दाम घटकर 87,370 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है जो कि पहले 87,451 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट सोने की कीमत घटकर 71,537 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 71,603 रुपए पर थी। हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में तेजी देखी गई है। चांदी का भाव 801 रुपए बढ़कर 97,710 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 96,909 रुपए प्रति किलो था। एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि बड़े संस्थानों द्वारा बॉन्ड खरीद में वृद्धि सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर बदलाव का संकेत है, जिससे वैश्विक एक्सचेंजों पर सोने का आकर्षण बढ़ रहा है। त्रिवेदी ने कहा, “आने वाले सत्रों में सोने के 95,000 से 96,500 रुपए के बीच में कारोबार करने की उम्मीद है ।

अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सेवा पीएमआई आंकड़ों के साथ-साथ नए घरों की बिक्री के आंकड़ों सहित प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी।” अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में विपरित दिशा में कारोबार हो रहा है। सोना करीब प्रतिशत नीचे 3,362 डॉलर प्रति औंस और चांदी हल्की तेजी के साथ 33.61 डॉलर प्रति औंस पर था। –आईएएनएस एबीएस/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें