झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त ज्योति सिंह मथारू ने गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश में नफरत की दुकान चल रही है, जो आपसी भाईचारे और देश की एकता के लिए बेहद घातक है। वे अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़ी विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए गिरिडीह पहुंचे थे।
उन्होंने मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन समाज के लोगों को समान रूप से लाभ पहुंचाने की बात कही और कहा कि सरकार सभी अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मथारू ने पलाजोरी की घटना पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मृतक मेराज के परिवार को सहायता देने के निर्देश दिए।



