गिरिडीह पुलिस ने रविवार को टावर चौक क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व डीएसपी-2 कौसर अली ने किया। बताया गया कि मेन रोड पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होती है।
अभियान के तहत सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया और मेन रोड को जाम मुक्त किया गया। पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नागरिकों से अपील की गई कि वे मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने में सहयोग करें।



