गिरिडीह जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र में मोहलीडीह के पास आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सीमेंट लदी ट्रक और मवेशियों से भरे वाहन की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और एक दर्जन से ज्यादा मवेशियों की भी जान चली गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही ताराटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से बुरी तरह फंसे चालकों के शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एक वाहन गिरिडीह से धनबाद और दूसरा धनबाद से गिरिडीह की ओर जा रहा था। फिलहाल मृत चालकों की पहचान नहीं हो सकी है। यह हादसा न सिर्फ दो परिवारों के चिराग बुझा गया, बल्कि दर्जनों मवेशियों की मौत ने पशुपालन करने वाले गरीबों को भी गहरा झटका दिया है।



