बिरनी प्रखंड के मंडरखा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद तेज हो गया है। ग्रामीणों ने संतोष कुमार महतो उर्फ सहदेव महतो और उनकी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वे खाता संख्या 40, प्लॉट संख्या 1564 की गैरमजरूआ जमीन पर बिना किसी वैध दस्तावेज के जबरन निर्माण कार्य कर रहे हैं।
इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंपा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जांच के लिए भेजे गए कर्मचारी प्रतीक मेधेसिया ने स्थल निरीक्षण कर संतोष कुमार महतो को सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। प्रशासन की कार्रवाई पर अब पूरे गांव की नजर टिकी हुई है।



