Aba News

11 दिनों बाद प्रेमी संग थाने पहुंची युवती, परिजनों में मचा हड़कंप

गिरिडीह: पिछले 11 दिनों से लापता एक इंटर की छात्रा ने गुरुवार को अपने प्रेमी के साथ थाने में सरेंडर कर सभी को चौंका दिया। युवती का पड़ोसी गांव के युवक से पिछले पांच माह से प्रेम संबंध चल रहा था। युवक जयपुर में मजदूरी करता है और दोनों का फोन पर लगातार संपर्क बना हुआ था।

युवती ने बताया कि वह 11 मई को बिना किसी को बताए अपने प्रेमी से मिलने धनबाद होकर जयपुर चली गई थी, जहां युवक उसे स्टेशन पर लेने पहुंचा था। इधर, युवती के लापता होने पर परिजनों ने बेंगाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों का सुराग मिला।

जैसे ही पुलिस ने युवक के परिजनों पर दबाव बनाया, दोनों प्रेमी युगल ने खुद ही थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। थाने में उन्होंने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई। दोनों बालिग हैं, इसलिए उन्होंने कानून के अनुसार अपने फैसले लेने की बात कही।

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बालिग हैं और स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने के हकदार हैं। अब परिजन आपसी सहमति से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। जल्द ही तय होगा कि दोनों को कहां भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें