36वें प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता में हजारीबाग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा के भैया बहनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। अंडर 14 बाल वर्ग में बहनों और अंडर 17 किशोर वर्ग में भैयाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। कोच अनिता कुमारी के कुशल निर्देशन में कुल 33 मैच खेले गए और सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विजेता भैया बहन आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने नरगा कोठी, भागलपुर जाएंगे, जहां वे फिर से अपने खेल का जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। यह सफलता बच्चों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।



