गिरिडीह में बरनवाल सेवा समिति की ओर से बरनवाल सेवा सदन में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के संरक्षक जयप्रकाश लाल के पिता गोवर्धन लाल के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
87 वर्षीय गोवर्धन लाल का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। वे गिरिडीह में दूसरा सबसे बड़ा टीएमटी कारखाना स्थापित करने वाले उद्योगपति थे और समाज सेवा में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर समिति के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।



