गिरिडीह पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी रेलवे ब्रिज के पास लालपुर टोला में कुछ साइबर अपराधी मोबाइल फोन के जरिए लोगों से ठगी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर साइबर क्राइम डीएसपी आबिद खॉ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—रफाउल अंसारी (उम्र 27 वर्ष) और मोहम्मद समीर अंसारी (उम्र 32 वर्ष), दोनों को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न बैंकों की KYC अपडेट के बहाने लोगों को एयरटेल पेमेंट बैंक और बंधन बैंक के फर्जी APK फाइल भेजकर ठगी करते थे।उनके पास से 7 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड और 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि इनके खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में कुल 16 शिकायतें व केस दर्ज हैं। साइबर थाना में कांड संख्या 21/2025 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।



