सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किए गए, जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में पीहू कुमारी भदानी ने 87.6% और वाणिज्य वर्ग में प्रियांशु कुमार ने 85.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने।
कक्षा 10वीं में मानस वर्मा ने 97.2% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए इसे उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया। विद्यालय परिवार ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



