सर जे.सी. बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के प्रथम बैच की 10वीं और 12वीं की छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन परिणाम दिए हैं। कला संकाय में 96.43%, वाणिज्य में 92.31% और विज्ञान में 72% छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, जबकि दसवीं की पास प्रतिशतता 88.7 रही।
कला में श्रेया पांडे 95.4% अंकों के साथ टॉपर रहीं, वहीं विज्ञान में सना परवीन और कॉमर्स में सफा नाज शीर्ष पर रहीं। प्राचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नियमित उपस्थिति वाले विद्यार्थियों ने ही टॉप 10 में जगह बनाई। विद्यालय परिवार ने 80% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं का मिठाई खिलाकर स्वागत किया और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प दोहराया।



