गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्या को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड 15 समेत कई इलाकों में लोग नदी से चूंवा खोदकर पानी पीने को मजबूर हैं, जबकि 36 में से सिर्फ 30 वार्डों में ही आंशिक जलापूर्ति हो रही है।
नगर निगम पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दो समय का बिल तो आता है, पर एक बार भी पानी ठीक से नहीं मिलता। उपनगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सभी वार्डों की समस्याओं पर रांची में बैठक कर समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।



