आज सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रही। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम की घोषणा ने निवेशकों में उम्मीद की किरण जगा दी, जिससे शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 2270.26 अंकों की उछाल के साथ 81,724.73 पर पहुंच गया, वहीं एनएसई निफ्टी 714.10 अंक बढ़कर 24,722.30 पर कारोबार करता नजर आया। सप्ताहांत में सीमा पर शांति और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में तेजी आई है, जिससे निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
सप्ताहांत में भारत-पाक के बीच चले तनाव के बाद अचानक आई शांति की खबर ने दलाल स्ट्रीट को राहत की सांस दी। विश्लेषकों के अनुसार, इस संघर्षविराम ने निवेशकों की भावनाओं में सकारात्मक बदलाव लाया है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा कि भले ही निवेशक सतर्क हैं, लेकिन इस अस्थायी शांति ने बाजार में जबरदस्त उछाल की जमीन तैयार की है। हालांकि उन्होंने यह भी चेताया कि यदि पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन होता है तो यह तेजी फिर से कमजोर पड़ सकती है।
तकनीकी विश्लेषण भी बाजार की मजबूती की ओर इशारा कर रहा है। प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर के अनुसार, गिफ्ट निफ्टी ने पहले ही 500 अंकों की तेजी का संकेत दे दिया था। उन्होंने बताया कि निफ्टी के लिए 24,250 का स्तर तत्काल समर्थन प्रदान करता है, जबकि 24,500 एक मजबूत प्रतिरोध स्तर रहेगा। बैंक निफ्टी में भी 54,260–54,600 के बीच प्रतिरोध देखा जा रहा है, जबकि 53,950 पर बाजार को समर्थन मिल सकता है। ऑटो और डिजिटल एंटरटेनमेंट सेक्टर जैसे कुछ क्षेत्रों में विशेष तेजी की उम्मीद है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख देवर्ष वकील का मानना है कि भारत की मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था और स्थिर नीतियों ने वैश्विक झटकों को झेलने की क्षमता दिखाई है। भारत की आर्थिक नीति, नए व्यापार समझौते और विदेशी निवेश को आकर्षित करने की दिशा में प्रयासों ने बाजार को मजबूत बनाया है। इसके अलावा, मॉर्निंगस्टार डीबीआरएस द्वारा भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग में सुधार कर BBB (स्टेबल) करना भी बाजार में आई तेजी की एक प्रमुख वजह रही। इन सभी कारकों ने मिलकर बाजार में आज की ऐतिहासिक तेजी को संभव बनाया।



