गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के टाटो गांव निवासी चंद्रदेव महतो के 15 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार वर्मा की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। बीते 25 अप्रैल को ट्यूशन जाते समय झांझ-डबरी पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने सतीश को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी।
गंभीर रूप से घायल छात्र को पहले बिरनी अस्पताल और फिर धनबाद के एशियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को शव गांव लाया गया, जहां परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने परिवार को सांत्वना दी और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।



