गिरिडीह की सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने 2 मई 2025 को उपायुक्त से मुलाकात कर डांडेडीह स्थित जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल शीघ्र निर्माण कराने की मांग की। साथ ही, सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जन सूचना अधिकारियों द्वारा जानकारी न देने और प्रथम अपीलीय अधिकारियों द्वारा अपीलों की अनदेखी पर भी ज्ञापन सौंपा।
उपायुक्त ने दोनों मामलों में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर निर्मल झुनझुनवाला, सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील खंडेलवाल, मोo तारिक, सुधीर अग्रवाल, राजेंद्र त्रिपाठी, विजय साहू, राम गुप्ता, सुनील मोदी, कृष्णा कुमार, रवि बसईवाला, आलोक छापरिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।



