गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अपराध की योजना बना रहे कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी डॉ. बिमल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम ने सरिया कॉलेज के पास दोनों को काले पल्सर बाइक के साथ पकड़ा, जबकि दो अन्य साथी फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों ने कबूला कि वे बैंक से पैसे निकालने वालों की रेकी कर झोला छिनतई और डिक्की तोड़ने जैसी वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने उनके पास से मोबाइल, बाइक, नकदी और अपराध में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं, वहीं फरार अपराधियों की तलाश जारी है।



