गुरुवार रात पूजा होटल के पास जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों पर कथित रूप से बेवजह लाठीचार्ज करने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने गावां बाजार में लाठी मार्च निकाला। यह मार्च ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले आयोजित हुआ, जिसमें माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मार्च के दौरान थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की गई और गावां थाना का घेराव कर पुलिस की कार्यशैली में सुधार की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।



