झारखंड में लगातार हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं आंधी और बिजली गिरने की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 4 मई तक राज्य में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। गुरुवार को लातेहार और रामगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की दुखद मौत हो गई।
शुक्रवार और शनिवार को राज्य के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों को छोड़कर अन्य जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। रविवार को भी कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली और तेज हवा का असर देखने को मिल सकता है।
बीते 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश धनबाद के पुटकी इलाके में 38.6 मिमी हुई। डाल्टेनगंज में सबसे अधिक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस जबकि लातेहार में सबसे कम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पलामू सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है।



