1 मई 2025 को विश्व श्रम दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा बड़ा चौक और मकतपुर चौक में मजदूरों के बीच विधिक जागरूकता सह साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव श्री सफदर अली नैयर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ताओं ने श्रमिकों को “प्रोजेक्ट श्रमेव वंदते” सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं और मजदूरों के अधिकारों की जानकारी दी।
मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी, समान वेतन, श्रम न्यायालय और कानूनी सहायता केंद्रों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। पंपलेट वितरण के साथ पीएलवी दिलीप कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया, जिसमें कई पारा लीगल वालंटियर्स की सक्रिय भागीदारी रही।



