नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 21 से 27 अप्रैल तक आयोजित 68वीं स्वदेशी सिख मार्शल आर्ट गतका प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक—सात कांस्य और एक रजत—अपने नाम किए। प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
झारखंड से खेल शिक्षिका पूनम कुमारी के नेतृत्व में गई 32 प्रतिभागियों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को तीसरा स्थान दिलाया। सभी विजेताओं को राज्य सरकार की खेल नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। पूनम कुमारी ने बताया कि गतका आत्मरक्षा के लिए विशेष रूप से लड़कियों के लिए एक उपयोगी और रोमांचक खेल है, जो अब राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है।



