गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के डढ़ो गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बंद पड़ी पत्थर खदान में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। यह खदान पहले मेसर्स मां देवी स्टोन वर्क्स द्वारा संचालित की जाती थी, जिसके प्रोपराइटर पंकज कुमार हैं। खदान बंद तो है, लेकिन चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया, जिससे स्थानीय लोग इसे नहाने के लिए इस्तेमाल करने लगे हैं। यही लापरवाही 23 वर्षीय अनूप शर्मा की जान ले गई, जो सूरत में काम करता था और गांव में चल रहे यज्ञ में शामिल होने आया था।
ग्रामीणों ने बताया कि खदान दो साल पहले शुरू हुई थी और संचालन के दौरान भी वहां ब्लास्टिंग से आस-पास के घरों में पत्थर गिरते थे, जिसकी शिकायत पूर्व विधायक राजकुमार यादव को भी दी गई थी। अब खदान बंद है लेकिन पानी से भरी हुई है और किसी भी तरह की घेराबंदी न होने के कारण यह जानलेवा तालाब बन चुकी है। जब इस पर सवाल पूछा गया तो पूर्व विधायक ने खदान से अपना नाता खत्म होने की बात कही।



