गिरिडीह: अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ की गिरिडीह शाखा द्वारा एलआईसी कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जिसकी अध्यक्षता संजय शर्मा ने तथा संचालन धर्म प्रकाश ने किया। धर्म प्रकाश ने अपने संबोधन में मजदूर आंदोलन के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए 1 मई 1886 को शिकागो में हुए बलिदान को याद किया।
उन्होंने कहा कि आज का दिन श्रमिकों के संघर्ष, अधिकारों और समर्पण को सम्मान देने का दिन है। कार्यक्रम में अनुबंध पर बहाली और श्रम कोड जैसे मुद्दों पर भी चिंता जताई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।



