गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित नवदीप नर्सिंग होम में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। नर्सिंग होम की निदेशक डॉ. नूतन लाल और डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि रक्त की कमी को दूर करने और जरूरतमंद मरीजों की मदद के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया।
उन्होंने स्वस्थ लोगों से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की और बताया कि रक्तदान से शरीर पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता। शिविर के सफल आयोजन में डॉक्टरों, स्टाफ और सहयोगियों की सराहनीय भूमिका रही।



