गिरिडीह परिसदन भवन के सामने स्थित भवन प्रमंडल कार्यालय में मंगलवार दोपहर टेंडर खोलने के दौरान भारी हंगामा हो गया। कार्यपालक अभियंता की गैरमौजूदगी में एसडीओ प्रशांत कुमार झा और जेई साजन दास पर टेंडर में गड़बड़ी और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ठेकेदारों ने विरोध जताया। ठेकेदारों का कहना है कि बिना कैमरे और पारदर्शिता के निविदा प्रक्रिया पूरी की गई, जिससे गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
ठेकेदार शशिकांत सिंह और उमेश यादव ने जिला प्रशासन से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अन्य जिलों की तरह ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया अपनाने की मांग की है।



