गिरिडीह: ICSE और ISC बोर्ड के परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किए गए, जिसमें गिरिडीह के एकमात्र ICSE स्कूल, कार्मल स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ICSE वर्ग में मोहित राज ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब अपने नाम किया। श्रुति सिन्हा ने 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अन्य टॉपर्स में अक्षता रंजन को 96.8% और आदित्य राज को 96% अंक प्राप्त हुए।
ISC बोर्ड में शुभम सिंह ने 90.25% अंक पाकर टॉपर की सूची में जगह बनाई, जबकि सन्नी सिंह को 78.5% अंक मिले। स्कूल की प्रिंसिपल और अन्य शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि छात्रों की मेहनत और लगन ने एक बार फिर कार्मल स्कूल का नाम रोशन किया है।



