गिरिडीह के मोहनपुर में 1 मई 2025 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित मजदूर मोर्चा और भाकपा-माले द्वारा आयोजित होने वाली विशाल मजदूर रैली और सभा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई। किशोर राय, कन्हैया पाण्डेय, राजेश सिन्हा और शंकर पांडेय के नेतृत्व में हुई इस बैठक में सभा की रूपरेखा तय की गई।
दोपहर 2 बजे मोहनपुर से शुरू होकर रैली अजीडीह के मुख्य मार्गों से गुजरेगी और फिर सभा स्थल पर लौटेगी, जहां मजदूर आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सभा को भाकपा-माले के वरिष्ठ नेताओं सहित कई ट्रेड यूनियन नेता संबोधित करेंगे और बढ़ती महंगाई, प्रदूषण, न्यूनतम मजदूरी में कटौती तथा चार लेबर कोड के विरोध में मजदूरों की आवाज बुलंद की जाएगी।



