गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के घासीडीह के पास बुधवार को एक अज्ञात बोलेरो वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। हादसे में बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे करिहारी गांव निवासी 45 वर्षीय बक्सूल अंसारी और उसका 10 वर्षीय पुत्र रहमत अंसारी जख्मी हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार मन्नत हॉस्पिटल में किया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।



