गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड स्थित डबरसैनी चौक पर बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले, जिससे शंकर पंडित और रूपलाल पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि सरकारी आदेश के तहत धारा 163 लगाए जाने के बावजूद मुकुंद स्वर्णकार द्वारा विवादित जमीन पर कच्चा मकान बनाकर उसका उपयोग जारी रखा गया था।
जब शंकर पंडित ने जमीन पर कब्जे का विरोध किया, तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया। मौके पर पहुँची बिरनी पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर किया गया।



