गिरिडीह सदर प्रखंड के औद्योगिक इलाके में आज मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में पांच दिवसीय मेगा फ्री मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन नगर विकास व आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया। यह शिविर शंकर नेत्रालय, बोक्सा ट्रस्ट और मंत्री के सहयोग से आयोजित किया गया है।
दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में सदर एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, सिविल सर्जन और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मंत्री ने बताया कि शिविर में देश के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद का इलाज किया जाएगा।



