आज बहादुर प्रसाद पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रुद्रा फाउंडेशन के सहयोग से किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री रवि श्री विकास और श्री बिट्टू ने की। विद्यार्थियों को नेट क्लाइंबिंग, लैडर क्लाइंबिंग, बिल्डिंग रैपलिंग, और स्टार मेकिंग जैसे रोमांचक खेलों में प्रशिक्षित किया गया, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती रानी सतवंत ने किया। इस अवसर पर रंजीत कुमार, अध्यक्ष और रानी राजधनवार प्रखंड के सिंगारडीह स्थित बहादुर प्रसाद पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया। एडवेंचर स्पोर्ट्स का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना और उनका शारीरिक विकास करना था, जो इस आयोजन में पूरी तरह से साकार हुआ।



