झारखंड सरकार के नगर विकास एवं खेल मंत्री सुदीव्य कुमार सोनु मंगलवार को जमुआ प्रखंड कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने 40 दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे झारखंड यूथ फोर्स के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मंत्री ने आश्वासन दिया कि 10 मई तक सभी जायज मांगें पूरी कर दी जाएंगी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। मंत्री ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि जब तक राशन की डोर स्टेप डिलीवरी सभी डीलरों तक नहीं पहुंचती, तब तक ई-पॉश मशीनें नहीं खोली जाएं, और 30 तारीख तक सभी कार्डधारकों को राशन दे दिया जाए।
मंत्री ने जमुआ में आपूर्ति व्यवस्था सुधारने, गोदाम में रखे खराब अनाज को नष्ट करने और सुरक्षित अनाज का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। माइंस की जांच, जल-नल योजना की 100% क्रियान्वयन और बसंत हाजरा की जिम्मेदारी को लेकर भी मंत्री ने ठोस कदमों का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक प्रतिनिधि और पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिससे यह संवाद और समाधान की एक अहम मिसाल बन गई।



