Aba News

सहयोग अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

गिरिडीह के बिशनपुर स्थित सहयोग अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका सरती कुमारी (25) की सीज़ेरियन ऑपरेशन के बाद मौत हो गई, जबकि उसका बच्चा सुरक्षित है।

 

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने पूरे दिन महिला की हालत के बारे में उन्हें अंधेरे में रखा और इलाज के नाम पर पूरी राशि वसूलने के बाद ही मौत की सूचना दी। अस्पताल पर लापरवाही और दबाव बनाकर पैसे वसूलने के गंभीर आरोप लगे हैं, और परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।

इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। क्या यह एक असावधानी का मामला है, या फिर अस्पताल प्रशासन की ओर से जानबूझकर लापरवाही बरती गई? यह सवाल अब उठ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें