क्या आपने कभी ऐसा बल्ला देखा है, जो मैदान पर नहीं, इतिहास के पन्नों पर आग लगा दे? क्या आपने कभी 14 साल की उम्र में किसी को क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में झंडा गाड़ते देखा है? नहीं देखा? तो मिलिए बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी से, जिसने IPL 2025 में ऐसा कारनामा कर दिखाया कि खुद सीएम हेमंत सोरेन ने खड़े होकर तालियां बजाईं और कहा – “शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!” सवाई माधव सिंह स्टेडियम में 28 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में वैभव ने वो कर दिखाया जो दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज भी सपने में सोचते हैं – सिर्फ 35 गेंदों में IPL शतक!
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहली ही गेंद से आक्रमण शुरू किया. वॉशिंगटन सुंदर के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके, ईशांत शर्मा के ओवर में दो चौके और एक छक्का – हर गेंद को जैसे बल्ले से आग मिली हो. महज 17 गेंदों में अर्धशतक और अगली 18 गेंदों में शतक – यानी बल्लेबाजी का एक ऐसा ज्वालामुखी जो हर गेंदबाज के लिए खतरे की घंटी बन गया. मैदान पर हर कोई वैभव की बल्लेबाजी देखता रह गया, और कमेंट्री बॉक्स से लेकर दर्शक दीर्घा तक बस एक ही नाम गूंजता रहा – “वैभव, वैभव, वैभव!”
क्रिकेट जगत में इस प्रदर्शन की गूंज सिर्फ मैदान तक नहीं रही. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वैभव का वीडियो साझा कर लिखा – “शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद वैभव!” इस एक पंक्ति में जो भाव था, वो दर्शाता है कि कैसे एक युवा खिलाड़ी ने उम्र, पद और प्रतिष्ठा की दीवारें लांघते हुए सबका दिल जीत लिया. युवाओं में प्रेरणा, बुज़ुर्गों में आश्चर्य, और क्रिकेटप्रेमियों में गर्व का विषय बन चुके हैं वैभव.
समस्तीपुर, बिहार के छोटे से कस्बे से निकलकर IPL के चमचमाते मंच तक पहुंचने वाला यह लड़का अब भारत की नई क्रिकेटिंग सनसनी बन चुका है. 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना ही बड़ी बात थी, लेकिन 35 गेंदों में शतक ने उन्हें IPL के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज बना दिया. क्रिस गेल जैसे दिग्गज के बाद नाम जुड़ना खुद में बड़ी बात है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सिर्फ शुरुआत है – वैभव अब भारत की भविष्य की टीम का सबसे चमकता सितारा बन सकता है.



