गिरिडीह के सिहोडीह चौधरी मोहल्ला स्थित स्तुति वेंकट हॉल में भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं और पूजा-अर्चना के बाद कथा स्थल पहुंचीं।
द्वारका दिल्ली से आए प्रसिद्ध कथा वाचक प्रशांत मुकुट प्रभु जी प्रतिदिन 28 अप्रैल से 4 मई तक शाम 5 से 8 बजे तक प्रवचन करेंगे। इस आयोजन के संयोजक अजय बगेड़िया और श्रीमती संगीता बगेड़िया ने श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत का ज्ञान आज के युग में मानव कल्याण का मार्ग है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही।



