गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में सोमवार को किसान जनता पार्टी (किजपा) के प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव और वाहनों में आगजनी के प्रयास की जांच के लिए बोकारो जोन के आईजी माइकल राज एस पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और आगे की कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।
मामला तब बिगड़ा जब किजपा के कार्यकर्ताओं ने अंचलाधिकारी के कार्यालय में घुसकर सत्यापित रजिस्टर 2 की कॉपी की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। झड़प में कई अधिकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।



